उरई । अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जनपद जालौन की नगर जालौन इकाई की बैठक कालिंद्री गेस्ट हाउस में बृजमोहन विश्वकर्मा पूर्व प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में और अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा व दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में नव नामित नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र विश्वकर्मा ने अपनी 21 सदस्यीय नगर कार्यकारिणी घोषित की। जिसमें दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष और बृजमोहन विश्वकर्मा पूर्व प्रधानाचार्य को संरक्षक नियुक्त किया। वहीं रामप्रकाश विश्वकर्मा फर्नीचर नगर महासचिव, हरनारायण विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, मनोज विश्वकर्मा सह कोषाध्यक्ष, मिथिलेश विश्वकर्मा एडवोकेट प्रवक्ता, अशोक विश्वकर्मा और हरी बाबू विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, बलराम विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा नगर सचिव, सुरेश चंद्र विश्वकर्मा ,रामबाबू विश्वकर्मा, कृष्णकांत विश्वकर्मा, रामप्रसाद विश्वकर्मा आदि को सदस्य पदों पर मनोनीत किए गए। सभी नव नामित पदाधिकारियों का उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष लल्लू भैया विश्वकर्मा,विधानसभा अध्यक्ष उरई अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष उरई दुलीचंद विश्वकर्मा,जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड अमित विश्वकर्मा सिहारी , हरनारायण विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा, मिथिलेश विश्वकर्मा, हरी बाबू विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा वस्तेपुर ,अशोक विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, राम प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, रामबाबू विश्वकर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा , रामू विश्वकर्मा, बलराम विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा उरई सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।