• September 20, 2023

कालपी के एसडीएम न्यायिक से जबाव तलब, डीएम के निरीक्षण में मिले नदारत

कालपी के एसडीएम न्यायिक से जबाव तलब, डीएम के निरीक्षण में मिले नदारत


उरई।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को तहसील कालपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें उप जिलाधिकारी न्यायिक और कानूनगो अनुपस्थित मिले। जिसके लिये उन्होंने दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के समस्त पटलों का बारीकी से निरीक्षण कर फाइलों का रखरखाव देखा। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाये और उनका निस्तारण भी समय सीमा के अंदर किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिये आये किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध करायी जाये। खतौनी नकल लेने वालों को खतौनी देने में विलंब नहीं होना चाहिये। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वेवजह किसी को भी परेशान न किया जाये। नजारत में गंदगी पाये जाने पर संबंधित को साफ सफाई कराने के कड़े निर्देश दिये।

Related post

नामांकन 26 अप्रैल से , 20 मई को मतदान

नामांकन 26 अप्रैल से , 20 मई को मतदान

  उरई | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को दोपहर बाद निर्वाचन तिथियों की घोषणा कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूनाकने के बाद जिलधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला निर्वाचन…
मगरौल में 405 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की दीक्षांत परेड की अपर पुलिस महा निदेशक ज्योति नारायण ने ली सलामी

मगरौल में 405 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की दीक्षांत परेड की अपर पुलिस महा निदेशक ज्योति नारायण ने ली सलामी

कालपी –उरई | शुक्रवार को मगरौल स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 405 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की दीक्षांत परेड आयोजित हुई जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण को सलामी दी गयी…
मिड डे मील में बच्चों को रोस्टर के मुताबिक़ भोजन न मिलते देख जिलाधिकारी का पारा गर्म  

मिड डे मील में बच्चों को रोस्टर के मुताबिक़ भोजन न मिलते देख जिलाधिकारी का पारा गर्म  

  उरई |  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन जुगराजपुर गौशाला, प्राथमिक विद्यालय व पोलिंग बूथ, आंगनवाड़ी केंद्र जुगराजपुर, खण्ड विकास कार्यालय कुठौंद व निर्माणाधीन जलाधारित परियोजना रायपुरा का औचक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *