• August 31, 2023

कोंच की मुख्य सेविका का वेतन रोका, कई सीडीपीओ को चेतावनी जारी

कोंच की मुख्य सेविका का वेतन रोका, कई सीडीपीओ को चेतावनी जारी

उरई।
विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी जिसमें खराब काम के कारण कोंच की प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रप्रभा को चेतावनी देते हुये मुख्य सेविका ऊषा देवी का वेतन रोक दिया गया। इसी तरह प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुरा और कदौरा को कड़ी चेतावनी जारी की गयी।
बैठक में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर की समस्त फीडिंग लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पूरी करें अन्यथा कार्यकत्री व क्षेत्रीय मुख्य सेविका के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि वीएचएसएनडी सत्रों पर सैम व मैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर ई कवच पर उसकी फीडिंग करायी जाये। गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह 15 तारीख तक आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पायी गयी कमियों को संबन्धित विभाग के सहयोग से शीघ्र पूर्ण करायें जिससे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्हें विक्सित कराया जा सके।

Related post

नामांकन 26 अप्रैल से , 20 मई को मतदान

नामांकन 26 अप्रैल से , 20 मई को मतदान

  उरई | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को दोपहर बाद निर्वाचन तिथियों की घोषणा कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूनाकने के बाद जिलधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला निर्वाचन…
मगरौल में 405 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की दीक्षांत परेड की अपर पुलिस महा निदेशक ज्योति नारायण ने ली सलामी

मगरौल में 405 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की दीक्षांत परेड की अपर पुलिस महा निदेशक ज्योति नारायण ने ली सलामी

कालपी –उरई | शुक्रवार को मगरौल स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 405 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की दीक्षांत परेड आयोजित हुई जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण को सलामी दी गयी…
मिड डे मील में बच्चों को रोस्टर के मुताबिक़ भोजन न मिलते देख जिलाधिकारी का पारा गर्म  

मिड डे मील में बच्चों को रोस्टर के मुताबिक़ भोजन न मिलते देख जिलाधिकारी का पारा गर्म  

  उरई |  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन जुगराजपुर गौशाला, प्राथमिक विद्यालय व पोलिंग बूथ, आंगनवाड़ी केंद्र जुगराजपुर, खण्ड विकास कार्यालय कुठौंद व निर्माणाधीन जलाधारित परियोजना रायपुरा का औचक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *