• August 31, 2023

खेल दिवस पर इन्दिरा स्टेडियम में हुआ अंडर-14 हाॅकी मैच

खेल दिवस पर इन्दिरा स्टेडियम में हुआ अंडर-14 हाॅकी मैच

उरई।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर इन्दिरा स्टेडियम में अंडर 14 बालक हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जनपद की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।
फाइनल मुकाबला स्टेडियम टीम और सर्वोदय इंटर काॅलेज की टीम के मध्य हुआ जिसमें स्टेडियम टीम ने 4-2 से सर्वोदय टीम को शिकस्त देकर विजेता होने का गौरव हांसिल किया।
नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा और अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी ने पुरस्कार वितरित किये। इस दौरान बाॅबी अन्तर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक और राष्ट्रीय कोच सिविल सर्विस उत्तर प्रदेश अनूप द्विवेदी को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पूजा और महेन्द्रनाथ पटेल ने तथा स्कोरर की सुरेन्द्र कौर ने निभाई। संचालन ममता स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस मौके पर जूली खातून समाज कल्याण अधिकारी, अलकमा अख्तर, लक्ष्मणदास बवानी, सामाजिक कार्यकर्ता अलीम, संतोष प्रजापति, कृपाशंकर द्विवेदी, एडवोकेट सर्वप्रिय दुबे, राकेश, मुकेश भारतीय, सुनील कुमार, पल्लवी रानी, जीशान, सम्मी, चन्द्रशेखर, पूरण सिंह, अमीर अली, अफसर, सादिक अंसारी व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने आभार प्रदर्शित किया।

Related post

नामांकन 26 अप्रैल से , 20 मई को मतदान

नामांकन 26 अप्रैल से , 20 मई को मतदान

  उरई | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को दोपहर बाद निर्वाचन तिथियों की घोषणा कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूनाकने के बाद जिलधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला निर्वाचन…
मगरौल में 405 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की दीक्षांत परेड की अपर पुलिस महा निदेशक ज्योति नारायण ने ली सलामी

मगरौल में 405 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की दीक्षांत परेड की अपर पुलिस महा निदेशक ज्योति नारायण ने ली सलामी

कालपी –उरई | शुक्रवार को मगरौल स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 405 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों की दीक्षांत परेड आयोजित हुई जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक ज्योति नारायण को सलामी दी गयी…
मिड डे मील में बच्चों को रोस्टर के मुताबिक़ भोजन न मिलते देख जिलाधिकारी का पारा गर्म  

मिड डे मील में बच्चों को रोस्टर के मुताबिक़ भोजन न मिलते देख जिलाधिकारी का पारा गर्म  

  उरई |  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन जुगराजपुर गौशाला, प्राथमिक विद्यालय व पोलिंग बूथ, आंगनवाड़ी केंद्र जुगराजपुर, खण्ड विकास कार्यालय कुठौंद व निर्माणाधीन जलाधारित परियोजना रायपुरा का औचक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *