• August 31, 2023

राष्ट्रीय खेल दिवस पर करायीं विद्यार्थियों की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

राष्ट्रीय खेल दिवस पर करायीं विद्यार्थियों की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

जालौन-उरई।
एलएल कान्वेंट विद्यालय में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द दद्दा की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित करायीं।
छात्र छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी शारीरिक व मानसिक क्षमता का परिचय दिया। ताईक्वांडो कोच रितेश और स्कैटिंग एण्ड डांस कोच अभिषेक राज के गाइडेंस में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के बीच डोज बाॅल, कक्षा 6, 7 के विद्यार्थियों से थ्रो बाॅल और कक्षा 8 से 10 तक कक्षा के विद्यार्थियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता करायी।
एनसीसी कैडिट व अनुशासन प्रमुख अवधेश और प्रधानाचार्य जी ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक गौरव गुप्ता ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि खेलों के बिना किस तरह व्यक्तित्व विकास का प्रयास अधूरा सिद्ध होता है।

 
 

Related post

विद्यार्थी परिषद् ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली

विद्यार्थी परिषद् ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली

  उरई | गत दिनों  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ” Voting Must – Nation First ” रैली निकाली…
क्या मोदी सरकार भ्रष्ट तरीके से संपत्ति जमा करने वालों को हित रक्षा की गारंटी देने के लिए है

क्या मोदी सरकार भ्रष्ट तरीके से संपत्ति जमा करने वालों को हित रक्षा की गारंटी देने के लिए है

लोकसभा के चुनावी युद्ध का घमासान चरम पर पहुंच रहा है। प्रतिस्पर्धी दल एक दूसरे को सनसनीखेज आरोप लगाकर घेरने में लगे हैं। यहां तक कि उच्च पदों पर आसीन…

कार्यमुक्त के आदेश के बाद भी जेई ने नहीं छोड़ा चार्ज

रामपुरा व महेवा ब्लाक का कार्य देख रहा है जेई उरई । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग चित्रकूट में तैनात जेई को उनकी मां की तबीयत खराब होने पर जिले में संबद्ध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *