कालपी-उरई.
मंगलवार को अधिवक्ता एसोसिएशन की सरगर्मी बढ़ गई है। पहले दिन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल पोरवाल के समक्ष अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023- 24 के लिये विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
मंगलवार को अधिवक्ता भवन के परिसर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल पोरवाल तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई।
अध्यक्ष पद के लिये रामकुमार तिवारी तथा गयादीन अहिरवार, महामंत्री पद के लिये सतीश कुमार निषाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रवि शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार, संयुक्त मंत्री शिव सिंह तथा वीरेंद्र जीत सिंह कोषाध्यक्ष के पद के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये दिनेश बाबू श्रीवास्तव तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर राम कुमार ,संजय सिंह,रज्जन बाबू निषाद के द्वारा नामांकन दाखिल किये गये