जालौन –उरई । पुलिस ने 45 क्वार्टर के साथ दो लोगों को पकड़ा । जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।
कोतवाली में तैनात एसआई रमेशचंद्र व निसार अहमद को सूचना मिली कि सारंगपुर रोड और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के अंडरपास के पास दो युवक नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेश कुमार दलालनपुरा और संजय उर्फ छोटू व्यासपुरा को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 45 क्वार्टर शराब के बरामद किए। पूछतांछ में उन्होंने बताया कि वह शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।