उरई. गत 7 दिसम्बर को एट में पोस्ट ऑफिस के पास मिथिला gupta नाम की महिला के साथ मोटर साईकिल सवार 2 किशोरों ने टप्पेबाजी कर दी थी. इसमें किशोर उसका रुपयों से भरा बैग और पोस्ट ऑफिस बैंक की 2 पास बुक उठा ले गए थे.
महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसके खुलासे के लिए एट पुलिस के सहयोग हेतु एस ओ जी और सर्विलांस को भी लगा दिया था.
छानबीन में ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाए गए सी सी टी वी कैमरों से दोनों युवकों की पहचान जल्द ही कर ली गयी. कोंच सर्किल के सी ओ उमेश पांडेय ने बताया कि दोनों युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से टप्पेबाजी में हड़पे डेढ़ लाख रूपये और पोस्ट ऑफिस की पास बुकें व वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल बरामद कर ली गयी है. नाबालिग होने से दोनों को मजिस्ट्रेट ने किशोर जेल भिजवा दिया