लखनऊ। राष्ट्र धर्म पत्रिका के प्रबंध संपादक और बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य डाक्टर पवन पुत्र बादल ने गत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान उन्होंने साहित्य परिक्रमा के बुन्देलखण्ड विशेषांक की एक प्रति भी मुख्यमंत्री को भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनसे बुन्देलखण्ड के विकास की संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श किया। डाक्टर पवन पुत्र बादल ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को कई सुझाव दिये जिनकी उन्होंने सराहना की और आश्वासन दिया कि इस सुझावों को अमलीजामा पहनाने में सरकार पूरा सहयोग करेगी। बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी ने इस बात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री से मिले पवन पुत्र बादल बुन्देलखण्ड के विकास पर सार्थक चर्चा
