कोंच। रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निवासी एक महिला ने कोंच कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्राम खकल निवासी एक युवक पर उसकी व्याहता बेटी को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ गुजरात में पानी पूरी का धंधा करती है। उसकी बेटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकल में व्याही है। अपनी व्याहता बेटी को वह महीने भर के लिए गुजरात ले गई थी तभी उसकी ससुराल के गांव का रहने बाला एक युवक गुजरात पहुंच गया और उसकी बेटी को वहां से अगवा कर ले गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर कायवाही करने का भरोसा दिया है। महिला ने बताया कि जब वह उस युवक के घर गई और अपनी बेटी के बारे में पूछा तो युवक की मां तथा भाई ने गाली गलौज करके उसे वहां से भगा दिया।