उरई। राठ रोड स्थित मंडपम सभागार में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीप रंग का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में जनपद के आठ युवा चित्रकारों की संयुक्त कला प्रर्दशनी आयोजित हुई।
प्रदर्शनी का उदघाटन अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा कलाकारों की प्रतिभा निखरती है और उन्हें समाज से प्रोत्साहन भी मिलता है। लोक कला विशेषज्ञ अयोध्या प्रसाद कुमुद ने कहा कि सही विकास प्रोत्साहन व प्रशंसा द्वारा प्रतिभाओं को एक्सपोजर का सबसे अच्छा माध्यम मिलता है।
उक्त प्रदर्शनी के संयोजक रोहित विनायक ने बताया कि प्रदर्शनी में जिन आठ कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित हुई उनमें प्रदीप वर्मा, केके सोनी, सुभांशी सिंह, श्रेया गुप्ता, श्रुति गुप्ता, वाणी गुप्ता, सृष्टि गुप्ता, अग्रिमा वाजपेयी शामिल हैं। इस अवसर पर डा0 रेनू चन्द्रा, डा0 वर्षा खटटर, डा0 विवेक सक्सेना, डा0 रविशंकर अग्रवाल, आदर्श मिश्रा, दीपक राजपूत, निखिल मोदी, शिवम नीखरा आदि मौजूद रहे।
शहर के आठ जाने माने चित्रकारों की अनूठी प्रदर्शनी देख निहाल हुए लोग

Thankuu so much or sabhi ko bahot bahot badhai