आटा। थाना आटा में शनिवार की शाम को एडीजी कानपुर और विधायक कालपी ने पुलिस अतिथि गृह का उद्घाटन किया। इसके बाद एडीजी कानपुर ने बेहतर पुलिसिंग का लोगो को विश्वास दिलाया।
शनिवार की शाम पांच बजे एडीजी कानपुर जयनारायण सिंह, विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह ने पुलिस अतिथि गृह का उद्घाटन करते हुए विधिविधान से पूजन किया। इसके बाद उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए आदेशित किया कि किसी भी प्रकार की महिला की शिकायत पर शिथिलता नहीं बरतनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने अतिथि गृह के महत्व के बारे में भी बताया कि अगर कोई पुलिस विभाग से लखनऊ से चलता है और मध्य प्रदेश जाना है तो वह इस अतिथि गृह में आराम कर सकता है। इसके बाद उन्होंने एमएलसी चुनाव के बारे में भी बताया कि शांति व्यवस्था के चलते चुनाव निपटाया जाएगा और हर बूथ पर दस पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। इसके बाद उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में बढऩे वाले अपराधों पर रोक लगाई जाएगी और क्षेत्र में गश्त भी बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर आईजी झांसी सुभाष चंद्र बघेल, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, सीओ कालपी आरपी सिंह, सीओ उरई संतोष कुमार, प्रभारी आटा सुनील कुमार सिंह, एसएसआई आटा प्रदीप कुमार, अमित दुबे प्रधान अकबरपुर इटौरा, वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी तिवारी, कल्याण सिंह बारा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एडीजी व विधायक ने पुलिस अतिथि गृह का किया उद्घाटन
