उरई। आज उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में एक साथ सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार एवं सांसद एवं विधायकगणों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
इसी क्रम में जनपद को प्रथम चरण में आवंटित 358 अभ्यर्थियों के सापेक्ष काउंसलिंग में सम्मिलित हुए 336 अभ्यर्थियों को गत 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया एवं इसी क्रम में द्वितीय चरण में अवशेष 36590 सफल अभ्यर्थियों के सापेक्ष जनपद को आवंटित कुल पच्चीस अभ्यर्थियों के सापेक्ष चौबीस अभ्यर्थियों के द्वारा काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग में सम्मिलित हुए कुल तेईस अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।