कालपी -उरई। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने कहा है कि कृषि कानूनो के विरोध के लिये किसानों को बहकाया जा रहा है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन कानूनो के जरिये किसानों की खुशहाली के लिये क्रान्तिकारी कदम उठाया है।
श्निवार को मुहल्ला रामचबूतरा में मंच के राष्ट्रीय महा सचिव संगठन अशोक बाजपेई के आवास पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से उन्होने कहा कि आन्दोलन करने वाले तथाकथित किसान मौके पर हलुवा खा रहे और मसाज करा रहे है जबकि इस समय उन्हें गेहूॅ की फसल तैयार करवाने के लिये खेतों पर होना चाहिये । इस मौके पर भारत सिंह यादव , राजेश द्विवेदी , कल्लू चैरसिया , अरविन्द राठौर , विजय कुमार, रोहिणी शर्मा आदि मौजूद रहे।
आन्दोलन के बहाने मौज मस्ती , धरना स्थल पर मसाज करा रहे किसान नेता

किसान महान हैं।