जालौन- उरई। पुलिस महा निदेशक के निर्देशानुसार पुलिस ने नगर में स्थानीय लोगो को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाने के लिये रात्रि में तेज गति शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र मिश्रा , एसएसआई आनन्द कुमार सिंह , अतिरिक्त निरीक्षक अनिल कुमार , कस्वा चैकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित , एनटी रोमियों प्रभारी शाजहां तथा उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने हमराहियों पुलिस तथा पीएसी के साथ नगर के बाजार व कई मुहल्लों में गश्त किया ।
पैदल गश्त के दौरान कोतवाल रमेश मिश्रा ने सर्राफा व्यवसाइयों , कपडा व्यवसाइयों मेडीकल स्टोर , जनरल स्टोर, किराना स्टोर सहित कई दुकानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की हकीकत को परखा । उन्होने उन सभी दुकानदारों को समझाया जिन्होने अभी तक सीसी टीवी कैमरे नही लगवाये है। उन्होने कहा कि सीसी टीवी कैमरे बेहद उपयोगी है इसलिये हर व्यापारी हर अपनी दुकान मंे इनकी व्यवस्था जरूर करे। साथ ही दुकान के शटर में सेन्टर लाॅक लगवाने तथा बडे शोरूम वाले अपनी दुकानों में प्राईवेट सुरक्षा गार्ड जरूर रखे ।
Subscribe
Login
0 Comments