उरई। जिला क्रिकेट एसोशियेसन के सचिव विकास कुमार ने डीसीए जालौन जौन के तत्वावधान में औरेया, इटावा, जालौन के 14,16 और 19 वर्ष से कम के खिलाडियों का ट्रायल किया गया जिसके आधार पर चयन समिति ने खिलाडियों की टीम घोषित कर दी ।
औरेया के लिये 14वर्षीय दो टीमें , 16 वर्ष की दो टीमें , 19 वर्ष की दो टीमें अब इटावा के लिये 14 वर्ष की एक , 16 वर्ष की दो और 19 वर्ष की तीन टीमें घोषित की गयी जबकि जालौन की चारों की टीमों की घोषणा चयन समिति द्वारा पहले की जा चुकी है। बताया गया है कि एसोशियेसन द्वारा घोषित सभी टीमों के बीच लीग मैचो का आयोजन किया जायेगा जो उरई के विभिन्न ग्राउण्ड और इटावा में खेले जायेगें। लीग मैच का फायनल उरई में होगा।
क्रिकेट डवलपमेन्ट के चेयरमैन व सदस्य अपेक्स कमेटी यूपीसीए श्यामबाबू ने बताया कि खिलाडियों के अभ्यास मैचो में और लीग मैचो में कन्वीनर के रूप में औरेया से पुष्पेन्द्र सिंह , इटावा से बृजेन्द्र यादव और जालौन के लिये नीरज पाठक रहेगे। मैच के दौरान कोविड 19 के नियमों का कडाई से पालन किया जायेगा।
Subscribe
Login
0 Comments