कालपी – जालौन। बुधवार को स्थानीय एमएसवी इण्टर काॅलेज के प्रांगण में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय मकर संक्राति मेले का धूमधाम से आयोजन किया गया । मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार ने बुन्देलखण्ड अचल और कालपी के विकास के अवरोधो को हटाने मंे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस सिलसिले में उन्होने कस्वा कालपी के फोरलेन ओवर ब्रज निर्माण , देश के सांस्कृतिक गौरब का प्रतीक राम मन्दिर तथा बुन्देलखण्ड की पेयजल परियोजना आदि की फेहरिस्त गिनायी । उन्होने कहा कि मेलों के आयोजनों से समाज में सौहाद्र और भाईचारे की भावना पैदा होती है।
प्रदर्शनी संचालक मुन्नालाल गुप्ता ने कहा कि चार दशक से कालपी में प्रतिवर्ष मकर संक्राति के मेलें का आयोजन करने की परम्परा रही है। उन्होने बताया कि इस बार मेला में झूला, सर्कस आदि रंगारंग आयटमों के अलावा कई नयी चीजों की आकर्षक दुकानें लगायी गयी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्रनारायण शुक्ल ने की । एमएसवी इण्टर काॅलेज के प्रबंधक डा0 नरेश मैहर , कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी , शरद शुक्ल , भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय , कोतवाली के उपनिरीक्षक विनेश प्रजापति आदि ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मकर संक्राति मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला । मेले में सीनियर रिपोर्टर सलीम अंसारी, जयप्रकाश अग्रवाल , अवधेश तिवारी , सत्येन्द्र सिंह , सुरजीत सिंह चैहान आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही ।
कालपी में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मकर संक्राति मेला शुरू
