उरई। बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजा बुन्देला ने बुधवार को ग्राम औता में गौशाला का निरीक्षण किया । साथ ही गौवंशो के लिये भूसा घर के शिलापट का फीता काटकर अनावरण किया ।
इस मौके पर राजा बुन्देला ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिये मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया । राजा बुन्देला ने गौशाला की जर्जर हो चुकी बाड को बदलवाने के लिये निर्देश दिये । शिलान्यांस पट का अनावरण करने के बाद उन्होने गौमाता का अपने हाथों से टीका किया और उन्हें गुड खिलाया । राजा बुन्देला ने कहा कि यह अनुष्ठान बुन्देली परम्परा का अभिन्न अंग है। उन्होने यह भी कहा कि गौवंशो की सुरक्षा व उनकी देखभाल करना हमारी प्राथमिकता है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफेसर पंकज चैधरी , गौरक्षा प्रमुुख ओमकार सिंह ठाकुर , आश्रय सिंह , गप्पू बुन्देला सहित कई प्रमुख लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
राजा बुन्देला ने औता मेें किया गौशाला का उदघाटन
