कालपी। गत सोमवार को जनपद हमीरपुर के ग्राम चंडौत निवासी ट्रैक्टर ट्राली के साथ गायब हुए चाचा भतीजे को वाहन लुटेरों द्वारा जहर खुरानी के शिकार होने पर अचेतावस्था में मदारीपुर रोड से डायल 112 ने बरामद किया लेकिन टैक्ट्रर व ट्राली मौके पर न मिलने से लूट की आंशका जताई जा रही है। वहीं पुलिस ने बिहोशी की हालत में मिले चाचा भतीजे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था जो कि राठ सीएचसी में अपना उपचार करा रहे हैं।
ज्ञात हो कि मंगलवार को जनपद हमीरपुर के ग्राम चंडौत थाना जरिया निवासी सचिन पुत्र मान सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि 11 जनवरी को उनके निज निवास से उनके पिता मान सिंह पुत्र सरदार सिंह व भतीजा विमल पुत्र भगवान सिंह समेत दोनों लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर कालपी में भाडे़ पर पाइप लेने निकले थे। जब वह शाम को घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन की तथा रिश्तेदारों में पूछताछ की फिर भी उनका कोई पता नहीं चल सका तथा इन लोगों का फोन बंद हो गया जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस पहुंचकर आपाबीती बताई। कोतवाली में सुनवाई न होने पर वह पुलिस उपाधीक्षक आरपी सिंह के पास पहुंचे तथा पूरी बात बताई जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को खोजबीन के निर्देश दिए। पुलिस इस मामले में माथापच्ची कर ही रही थी उसी दौरान ग्रामीणों द्वारा डायल 112 को सूचित किया गया कि मदारीपुर रोड हर्रायपुर पास सडक़ के किनारे दो व्यक्ति अचेतावस्था में पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में बेहोशी हालत में लाई तथा उपचार के दौरान पहचान कराने के लिए शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर पहचान कराई तथा पहचान होने के बाद दोनों को परिजनों को सौंपकर मामला जरिया थाना का होने की बात कहकर चलता कर दिया लेकिन गायब ट्रैक्टर व ट्राली का कोई भी पता नहीं चल सका है। दोनों का उपचार राठ सीएचसी में चल रहा है। वहीं शिकायतकर्ता सचिन का कहना है कि जरिया थाना पुलिस ने घटनास्थल कालपी कोतवाली बताकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया है।