कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया में बीती रात्रि चोरों ने आतंक मचाया। जब सुबह गृहस्वामी सोकर उठे और नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
ग्राम सिमिरिया में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए अपने कार्य को अंजाम दिया जिसमें सुशील कुमार पुत्र दौलत सिंह के घर से एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, कान के झाले, चार जोड़ी पायल सहित अ_ाइस हजार रुपया मेन दरवाजे के ताला तोडक़र ले उड़े। गृह स्वामी परिवार सहित बाड़े में सोते रहे। इसके बाद चोरों ने अरविंद पुत्र बालाप्रसाद रिटायर्ड आपरेटर नलकूप विभाग के घर पचास ग्राम सोने के आभूषण सहित नगद पचपन हजार रुपए नगद पार कर दिए। गृहस्वामी अरविंद कोरोना का परीक्षण कराने के लिए पीजीआई लखनऊ गए हुए थे। इसके बाद चोरों का दल यहीं नहीं रुका। उन्होंने सत्यनारायण पुत्र राधेश्याम के घर को निशाना बनाया और घर की फूटी दीवाल के सहारे चढक़र घर के अंदर घुस गए और सीढिय़ों के सहारे नीचे उतरकर तीन कमरों को अपना निशाना बनाते हुए बर्तन, इंडक्शन, टार्च सहित नगद पंद्रह हजार रुपए लेकर भाग निकले और परिवारीजन ऊपर बने हिस्से में सोते रहे। सुबह घरों के लोग जागे तो घर का नाजारा देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय व प्रभारी निरीक्षक इमरान खान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।