माधौगढ़। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के थाना गोहन अंतर्गत ईंटों चौकी क्षेत्र के धरमपुरा में घरेलू विवाद के चलते शराब के नशे में धुत युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा उवारी में रमाकांत (30 वर्ष) पुत्र लालाराम चौधरी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर मौत को अपने गले लगा लिया। घर वाले और ग्रामीणों ने बताया है कि युवक शराब पीकर घरवालों से लड़ाई झगड़ा करता रहता था। इसी से तंग आकर घर वालों ने एक दिन पूर्व इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी। पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई भी कर दी थी। जमानत होने के बाद युवक ने सुबह के पांच छह बजे के आसपास कमरे में फांसी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। जब घर वालों ने कमरा खोलकर देखा तो युवक साड़ी के फंदे से झूलता मिला। युवक को झूलता देख घर वालों के होश उड़ गए। सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य व चौकी प्रभारी ईंटों अतुल राजपूत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।