उरई (जालौन) जिला जालौन में विश्व हिन्दु परिषद के तत्वाधान में चल रहा श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान में आज भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या धाम में भव्य मन्दिर निर्माण को लेकर प्रतिदिन जिले में कई टोलियां सम्पर्क पर निकल रही है। इसी क्रम में आज उरई नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा जी द्वारा अपने पूर्वजों की याद में अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण के लिये 2 लाख 51 हजार रूपये का समर्पण जिला प्रचारक श्री यशवीर जी एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डा0 भास्कर अवस्थी को चैक के माध्यम से दिया गया।
उरई नगर की दूसरी सम्पर्क टोली के प्रमुख देवेन्द्र जी एवं संतोष त्रिपाठी जी ने व्यापारी विनय गुर्जर, विजय गुप्ता, श्रीमती मालती गुप्ता एवं श्रीकान्त मिश्रा से समर्पण लिया।
जालौन खण्ड में प्रमुख रामराजा निरंजन, सह संघ चालक शिवराम जी, डा0 मुकेश राजपूत, नगर प्रचारक अंशुमान एवं सीताराम हूंका के द्वारा सम्पर्क कर सुशील गुप्ता, धीरेन्द्र भदौरिया, पवन द्विवेदी, कुशलपाल गुर्जर, नितिन निरंजन, कैलाश वर्मा देवरी एवं रामकुमार गुप्ता से समर्पण राशि के रूप में सहयोग लिया गया।
माधौगढ़ खण्ड में व्यापक सम्पर्क कर खण्ड संघचालक राजबहादुर बिरिया, नगर प्रचारक प्रद्युम्न, गौ सेवा प्रमुख, रामबहादुर जी एवं मण्डल कार्यवाह राजेन्द्र जी ने खण्ड संघचालक राजबहादुर बिरिया, रामू तिवारी मिझौना, जंगबहादुर बिरिया से समर्पण सहयोग प्राप्त किया।
डकोर खण्ड में अभियान पालक नागेन्द्र गुप्ता, शारीरिक प्रमुख आशीष जी, अमित बाबू जी, सह खण्ड कार्यवाह प्रखर एवं सेवानिवृत्त अध्यापक अमरेन्द्र निरंजन, ग्राम पचोखरा से कृषक सुशील पाठक, हरिओम द्विवेदी से सहयोग राशि ली गयी।
रामपुरा खण्ड में संयोजक गजेन्द्र बहराई, सह संयोजक प्रदीप टीहर के द्वारा केशव सिंह से सहयोग राशि ली गयी।
इसी प्रकार कदौरा खण्ड में संयोजक देवेन्द्र चतेला, सह संयोजक अखिल तिवारी एवं विशाल सेंगर के नेतृत्व में अनिल कुमार कदौरा एवं मनोज सोनी बबीना से सहयोग के रूप में समर्पण राशि ली गयी।
कोंच नगर में संयोजक साकेत, सहसंयोजक शिवराम, नगर विस्तारक उपेन्द्र जी, नगर कार्यवाह पवन झां, निधि प्रमुख अरूण मिश्रा ने कारसेवक रामबटोली गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता एवं यासीन ने चैक द्वारा समर्पण राशि दी।
जानकारी राम जी सिंह द्वारा दी गयी