जालौन-उरई। घर वालों से झगडा होने के बाद नवयुवा ने कुये में कूदकर आत्म हत्या कर ली । तीन दिन बाद जब घर वालों को यह पता चला तो कुहराम मच गया ।
जगतपुरा बुजुर्ग के शिवकुमार का 20 वर्षीय पुत्र आलोक उर्फ छोटू 19 जनवरी को घर वालों से कहा सुनी होने के बाद गुस्से में लापता हो गया था । परेशान घर वाले तभी से उसकी तलाश में जुटे थे आज खबर मिली कि उसका शव रूरा अडडू के भूपेन्द्र सिंह के टयूबवैल के पास कुये में पडा है तो घर में रोना पीटना मच गया। पिता ने उसकी आत्म हत्या की तहरीर कोतवाली में दी है।
Subscribe
Login
0 Comments