कालपी। कालपी कोतवाली के मोहल्ला तरीबुल्दा में बीती शाम उन्नीस वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तरीबुल्दा में बीती शाम करीब सात बजे रमाकांत निषाद (19 वर्ष) पुत्र नंदकिशोर निषाद पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था तथा दौड़ लगाने गया था। वहां से लौटकर वह घर वापस आया और कमरे की चिटकनी बंद करके फांसी के फंदे से लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली। घर के लोग ने दरवाजा तोडक़र रमाकांत को उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिवारजनों ने पुलिस को दी। उपनिरीक्षक रामविनोद ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचमाना भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई भेज दिया लेकिन मोहल्ले में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।