राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन विश्व हिन्दु परिषद के तत्वाधान मंे चल रहे श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्याधाम में भव्य मन्दिर निर्माण के लिए प्रतिदिन जिले में कई टोलियाँ सम्पर्क पर निकल रही हैं। जिसमें आम जनमानस श्रद्धा पूर्वक मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग अर्पित कर रहे हैं।
शक्ति के आदि श्रोत प्रभु रामचन्द्र जी के भव्य मन्दिर निर्माण हेतु जालौन नगर निवासी श्रीमान रामकुमार अवस्थी के पुत्र चिo अभिलाष अवस्थी ने अपने शुभ तिलकोत्सव के उपलक्ष्य अपने एवं अपनी होने वाली धर्मपत्नी शिवांगी अवस्थी के नाम से 22000-/ रुपये का सहयोग जिला प्रचारक श्री यशवीर जी को किया साथ मे जिला सहसंघचालक माoशिवराम महाजन जी एवं तहसील प्रचारक श्री अंशुमान जी श्री भुवनेश प्राचार्य स्वामी विवेकानन्द इंटर कालेज श्री मोहन चन्द्र जी विधायक माधौगण श्री मूलचन्द्र निरंजन पूर्व विधायक श्री सन्तराम सिंह सेंगर नगर पालिका अध्यक्ष उरई श्री अनिल बहुगुणा नगर पालिका अध्यक्ष जालौन श्री गिरीश गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री श्री संजीव अवस्थी श्री रामलखन औदिच्य जिला मंत्री श्री अमित निरंजन “बाबू जी” आदि उपस्तिथ रहे ll
इसी प्रकार जालौन कोंच माधौगढ एट कालपी कदौरा रामपुरा महेबा डकोर कुठौंद नदीगांव में भी टोलियों ने व्यापक सम्पर्क कर आम जनमानस से भव्य मंदिर निर्माण के लिये सहयोग प्राप्त किया ।।
श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में आज इन लोगो ने दी समर्पन राशि
