उरई। तथ्य फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बीते दो वर्ष पूर्व 14 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए वीर सपूत जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया।
तथ्य फाउंडेशन के दर्जनो कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया कि तथ्य फाउंडेशन ने 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाया है। इस दौरान उनके साथ स्टेट कोआर्डिनेटर गौरव विश्वकर्मा, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर करन वर्मा, कोआर्डिनेटर दीपक राठौर एवं सक्रिय सदस्य शिवम सोनी, कमल सिंह, अमन राठौर, सागर राजपूत, संजय शाहू, राहुल सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
