कदौरा। जनपद में अवैध खनन और ओवरलोड को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आए दिन जनपद के किसी न किसी क्षेत्र में एआरटीओ द्वारा ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिस कारण मौरम माफिया व लोकेशन से जुड़े लोगों और ट्रक माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है।
कदौरा थाना क्षेत्र के सोमवार को जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे में एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार ने अवैध खनन व ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाते हुए दस ओवरलोड ट्रकों का चालान व एक गाड़ी सीज की है। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि बबीना के पास कुछ गाडिय़ों के चालान भी किए हैं। ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। एआरटीओ की कार्रवाई से मौरम माफियाओं में बड़ी खलबली मची हुई है। मौरम माफिया द्वारा लोकेशन देने वाले कुछ लोकेशन माफिया एक पेट्रोल पंप के पास खड़े होकर लोकेशन दिया करते हैं। इसको लेकर कई गाडिय़ों को लोकेशन देकर रुकवा दिया जाता है। लोकेशन देने वाले माफियाओं पर भी कभी भी चाबुक प्रशासन चला सकता है।