उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उरई विकास प्राधिकरण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के सभी कक्षों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा पटल सहायक से भी उनके कार्यों के बारे में भी जानकारी की।
जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यालय में पानी की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल संस्थान से समन्वय स्थापित कर पानी की समस्या को दूर कराया जाए। उन्होंने कार्यालय में लगे खिडक़ी में टूटे शीशे को देखकर संबंधित अधिकारी को कहा कि इन्हें जल्द बदला जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में एक बड़ा से मैप लगाया जाए तथा विकास प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी हेतु एक बोर्ड भी लगाया जाए जिससे आमजनमानस को किए गए कार्यों तथा योजनाओं के बारे में भी जानकारी हो सके। उन्होंने कार्यालय परिसर में भी टावर लगाए जाने की भी बात कही। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा उरई क्लब का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उरई क्लब परिसर में घासफूस तथा गड्ढे को देखकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मैदान की साफ सफाई कर गड्ढे का समतलीकरण किया जाए तथा इसमें मैदान के किनारे फूल लगाए जाएं। उन्होंने उरई क्लब में विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें एक लाइब्रेरी बनाई जाए जिससे बच्चे पढ़ें। उन्होंने कहा कि बच्चों के खेलने हेतु मैदान भी बनाया जाए तथा इसकी देखरेख जिला क्रीड़ा अधिकारी को दी जाए। जिलाधिकारी द्वारा क्लब में बने आडोटोरियम हाल, योगा हाल, मीटिंग हाल का भी निरीक्षण किया तथा साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी केवी मिश्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।