एट। सोमवार की दोपहर को हाइवे पर डंफर और कंटेनर में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें डंफर में फंसकर चालक की मौत हो गई। डंफर का भी क्लीनर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं कंटेनर के चालक और क्लीनर घायल हो गए। हादसे की वजह से हाइवे पर दोनों साइड जाम लग गया। पुलिस ने टोल के कर्मचारियों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।
एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाइवे पर बने एनटीपीसी गेट के सामने डंफर और कंटेनर में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। उसके पीछे एक और कंटेनर भी आगे वाले कंटेनर जा घुसा। डंफर कंटेनर की टक्कर इतनी भीषण थी कि डंफर के चालक प्रवीण कुमार कुशवाहा (50 वर्ष) पुत्र स्व. दुर्गाप्रसाद कुशवाहा निवासी मस्जिद वाली गली भोगनीपुर थाना पुखराया की केबिन में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं क्लीनर राजेश श्रीवास्तव पुत्र किशन श्रीवास्तव निवासी कालपी थाना कालपी बुरी तरह घायल हो गया। वहीं कंटेनर के चालक अयूब खान पुत्र अब्दुल समद क्लीनर सुल्तान अली पुत्र बशारत अली निवासी प्रतापगढ़ घायल हो गए। हादसा होते ही हाइवे पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हाइवे की एंबुलेंस से डा. अफजाल खान की देखरेख में भर्ती कराया। वहीं डंफर में फंसे चालक को जेसीबी और क्रेन मशीन मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सूचना पाकर मृतक का पुत्र आदित्य कुशवाहा भी पहुंच गया। प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर का कहना है कि कानपुर झांसी हाइवे पर एक साइड पर डामरीकरणहो रहा था जिसके चलते रूट डायवर्जन किया गया था। इसी कारण डंफर और कंटेनर में टक्कर हो गई। तहरीर मिलने पर कंटेनर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।