कोंच। ग्राम भेंड़ में नालियों के ऊपर ही अतिक्रमण कर लिया गया है जिस कारण नालियों का गंदा पानी एवं कीचड़ सडक़ों पर बह रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम अशोक कुमार से कर समस्या के समाधान की मांग की।
ग्राम भेंड़ निवासी दिनेश कुमार, पुरुषोत्तम दास, धीरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, अमित कुमार, राकेश, आशा देवी, माया, चंद्रमुखी आदि ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव में काफी समय से नालियों की सफाई नहीं की गई है। साथ ही नालियों के ऊपर कुछ लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है जिस कारण नालियों का गंदा पानी व कीचड़ न तो साफ हो पाता है और न ही निकल पाता है और सडक़ों पर बहता है जिस कारण जहां बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं ग्रामीणों को भी निकलने में परेसानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान से इसको लेकर कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की।