गोहन। एक ट्रक में नियम विरुद्ध जानवरों को लेकर जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
मंगलवार की रात गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य ईंटों पावर हाउस के पास चेकिंग कर रहे थे तभी ट्रक नंबर नंबर यूपी 83 टी 3823 गोहन से होकर निकला। पुलिस को संदेह हुआ तो उसे रोकने के लिए कहा लेकिन ट्रक चालक ने रोकने की बजाय ट्रक को कुठौंद की ओर भगा दिया लेकिन गोहन पुलिस ने आगे जाकर ट्रक को पकड़ लिया जिसमें सोलह भैंस और दो भैंसा ले जाए जा रहे थे। ट्रक के साथ में तीन आरोपी जाहिद अली पुत्र शाहिद अली निवासी महमूदाबाद जनपद बाराबंकी, इमरान पुत्र हैदर अली निवासी बदनपुरा व साबिर पुत्र साबू निवासी कोसीकला जनपद मथुरा को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया जबकि इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ट्रक को पकडऩे में थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश्य, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, कांस्टेबिल अक्षय कुमार, पंकज यादव, विकास शाक्य, सुरेश चंद्र और चालक तुलाराम की अहम भूमिका रही।