जालौन। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी बालकराम ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान मोहल्ले में किराने की दुकान है। उनकी दुकान पर माधौगढ़ थाना क्षेत्र के सिरसा दोगढ़ी निवासी लल्लूराम व नंदलाल अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आए अपने शराब के लिए रुपयों की मांग करने लगे।
जब उन्होंने रुपए देने से इनकार किया तो उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने बगल में लगे तमंचे और चाकू को निकाल लिया और तमंचा दिखाकर जबरन दुकान में घुस गए। उक्त सभी ने दुकान की गोलक में रखे तीन हजार रुपए व उसकी जेब में पड़े सोलह सौ रुपए छीन लिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।