उरई। सहकारिता के क्षेत्र में किसानों की भागीदारी को अधिक से अधिक सुनिश्चित करना ही इफको का लक्ष्य है। यह विचार राठ रोड स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति के परिसर में आयोजित जिला सहकारी सम्मेलन में इफको उत्तर प्रदेश के निदेशक बलवीर सिंह ने प्रकट किये।
इस अवसर पर सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डा0 प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि किसानों की आय सहकारिता से ही दुगनी हो सकती है। विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी समितियां गठित करके किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
इफकों के प्रतिनिधि एवं समाज सेवी महेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इफकों के निदेशक के आगमन से जनपद में सहकारिता आंदोलन से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिल सकेगा। जिला सहकारी बैंक के संचालक युद्धवीर सिंह कंथरिया ने किसानों से सरकार की एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की।
इफकों के मुख्य प्रबंधक विपणन जसवीर सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष सहकारिता एवं किसानों के लिए योजनायें सक्रिय रूप से क्रियान्वित नहीं हो पायी हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता सहायक निबंधन सहकारिता प्रेम चन्द्र ने की। उन्होंने कहा कि उनका विभाग सहकारी समितियों को खाद एवं बीज निरंतर उपलब्ध कराने का प्रयास कर किसानों की सेवा के लिए कृत संकल्प है। इफको जालौन के क्षेत्राधिकारी रामरतन ने सहकारिता के क्षेत्र में इफकों के योगदान के बारे मे ंबताया।
सम्मेलन में जिला सहकारी संघ के सभापति शैलेन्द्र पाण्डेय, क्रय विक्रय सहकारी समिति उरई के अध्यक्ष आशीष पटेल, सहकार भारती के पैक्स प्रकोष्ठ के प्रमुख सतीश सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत, उपाध्यक्ष राहुल समाधिया, श्याम करन प्रजापति, कंुदन सिंह, जगपाल सिंह यादव, अभिमन्यु सिंह सहित सहकारी समितियों के संचालक और सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इफको के निदेशक बलवीर सिंह के जनपद आगमन पर सहकार भारती के प्रतिनिधि एट में प्रवेन्द्र सिंह तोमर एवं राहुल उपाध्याय ने उनका जोरदार स्वागत किया। उरई में कोंच रोड स्थित इफको बाजार एवं जिला सहकारी संघ, डीएफएसएम जिला सहकारी बैंक में उप सभापति राकेश तिवारी, संचालक युद्धवीर सिंह सहित महाप्रबंधक दिनेश चन्द्रा ने स्वागत कर बैंक की उपलब्धियों के बारे में बताया।
सहकारिता के माध्यम से भी किसानों की आमदनी होगी दुगनी
