गोहन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के बढ़ते गोरखंधंधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोहन थानध्यक्ष राजीव वैश्य के निर्देश पर उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने अपने हमराहियों के साथ अपमिश्रित देशी शराब एवं खाद यूरिया के साथ अन्य सामान बरामद करते हुए एक अधेड़ को पकड़ लिया जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण जारी होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने के लिए अवैध शराब एवं चिकन का प्रबंध करना शुरू कर दिया गया है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की थाना पुलिस को एसपी डा. यशवीर सिंह ने इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने के लिए निर्देश जारी कर रखे हैं। उसी निर्देश के तहत गोहन थाना के अंतर्गत उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने कांस्टेबिल विकास शाक्य और राहुल कुमार के साथ मिलकर गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर राजेंद्र सिंह कुशवाहा उर्फ राजेंद्र दास बाबा (55 वर्ष) पुत्र स्व. भोलानाथ उर्फ भोलाराम को सरावन से राजपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के पास बनी पुलिया के किनारे से पकड़ लिया। पुलिस ने पकडे गए अधेड़ के पास से दस लीटर अपमिश्रित देशी शराब, सत्रह डिस्पोजल गिलास, प्लास्टिक मग, यूरिया खाद नौ सौ ग्राम बरामद करते हुए वैधानिक कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अधेड़ के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, मारपीट, रंगदारी मांगना, अवैध रूप से शराब बेचने व गुंडा अधिनियम के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने अपमिश्रित शराब व यूरिया के साथ अधेड़ को पकड़ा
