जालौन। गर्मी के मौसम में राहगीरों और बाहर से आने वाले लोगों की प्यास शांत करने के लिए नगर पालिका द्वारा चार स्थानों पर वाटर कूलर लगवाए गए हैं लेकिन देखरेख के अभाव में वाटर कूलर काम नहीं कर रहे हैं। इसी प्रकार कोतवाली में लगा वाटर कूलर भी काम नहीं कर रहा है। नगरवासियों ने खराब पड़े वाटर कूलरों को दुरुस्त कराने की मांग की है।
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। वर्तमान में पारा लगातार चढ़ रहा है। एेसे में बाजार में आने वाले लोगों की प्यास बुझाने और उन्हें ठंडा पानी उपलब्ध के लिए नगर पालिका द्वारा नगर में देवनगर चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, तहसील के पास एवं गांधी स्मारक के पास वाटर कूलर लगवाए गए थे लेकिन देखरेख के अभाव में उक्त वाटर कूलर काम नहीं कर रहे हैं। इन वाटर कूलर को दुरुस्त कराने की आवश्यकता है। गर्मी के मौसम में बाहर से नगर में आने वाले लोगों के साथ ही राहगीर भी पेयजल की तलाश में भटकते नजर आते हैं। थक हारकर लोगों को पानी के लिए या तो पानी का पाउच अथवा बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। यदि उक्त चारों वाटर कूलरों को दुरुस्त करा दिया जाए तो लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इसी प्रकार कोतवाली में जाने वाले लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए तत्कालीन कोतवाल संजय गुप्ता के समय में वाटर कूलर लगवाया गया था लेकिन देखरेख के अभाव में उक्त वाटर कूलर भी खराब हो चुका है। उक्त वाटर कूलर से पानी तो आता है लेकिन वह गर्म होता है जिससे लोग उसे पी नहीं पाते हैं। यदि उक्त वाटर कूलर को सही करा दिया जाए तो कोतवाली जाने वाले लोगों को भी पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नगर के व्यापारी अशफाक राईन, रामजी अग्रवाल, अनुराग बहरे, रामशरण विश्वकर्मा, विपुल दीक्षित, वैभव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल आदि ने मांग की है कि नगर में खराब पड़े वाटर कूलरों को दुरुस्त कराया जाए ताकि गर्मी के मौसम में नगर में आने वाले लोगों और राहगीरों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।
जब से लगा है तब से एक दिन चला है पहले ये बता दो दलाल हो सब लोग