जालौन।मशीन सेभूसा बना रहा टैक्ट्रर से निकली चिंगारी से चार किसानो की पांच बीघा गेहू की फसल जलकर हुई राख।गरीब किसान भुखमरी की कगार पर।
सिकरीराजा मे मशीन द्वारा टैक्ट्रर से भूसा बन रहा था।तपती दोपहर मे टैक्ट्रर से अचानक चिंगारी निकली।जिससे पास मे ही खडी गेहू की फसल रमाकांत,रामकिशुन,वीर सिंह,तथा.बंश गोपाल की लगभग पांच बीघा मे आग लग गयी।और देखते ही देखते आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया और जब तक उसे बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक वह पूरी पांच बीघा की फसल जलकर राख हो चुकी थी।गरीब किसान की आग से जली गेहू की फसल से वह भुखमरी की कगार.पर पहुच गये।
Subscribe
Login
0 Comments