उरई । समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 25 जिला पंचायत सदस्य क्षेत्रों में से 20 पर प्रत्याशी घोषित कर दिये थे । इसके बाद गुरुवार को देर शाम 2 और सेक्टरों के प्रत्याशियों का ऐलान पार्टी ने कर दिया।
इनमें जैसारीकलां से पार्टी ने तेज तर्रार युवा नेता दिनेश यादव की पत्नी अर्चना को उम्मीदवार बनाया है । दूसरी ओर चतेला से पार्टी ने योगेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है । बकाया सीटों में सबसे दिलचस्प स्थिति डकोर की है जहाँ चंद्र पाल सिंह के भाई शिशुपाल यादव अभी भी पार्टी से निष्काषित हैं । पार्टी का स्थानीय नेतृत्व उनकी वापसी के ऐलान के इंतजार में है ।