उरई | नए एस पी ने फिलहाल अपनी टीम बनाने की शुरुआत कुछ चौकियों में नयी तैनाती से की है | इस क्रम में शहर की मंडी चौकी से राजकुमार निगम को हटा कर जिल में नए आये दरोगा प्रभात सिंह को सौंपी है | राज कुमार नगम को अब माधोगढ़ थाने में तैनाती दी है | कदौरा थाना की बालू क्षेत्र चौकी के प्रभारी गोपी श्याम भी हटा दिए गए हैं और एक और नयी आमद के दरोगा विमलेश कुमार को इस चौकी की कमान सौंपी गयी है |
इसी तरह थाना कोंच की भेंड चौकी के प्रभारी प्रवीण कुमार को कोंच थाने से सम्बद्ध कर दिया है जबकि पुलिस लाइन से सुशील कुमार को भेंड चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है | अनुज पंवार को फिर चौकी मिल गयी है | उन्हें शिकायत प्रकोष्ठ से केलिया थाने की जगंनपुरा चौकी में बतौर इंचार्ज स्थानांतरित किया गया है | आज की तबादला सूची में 25 दरोगाओं को तैनाती दी गयी है | मुख्य रूप से जिले में स्थानांतरित हो कर आये नए दरोगाओं को दायित्व सौंपने के लिए यह चैन जारी की गयी है |