back to top
Monday, November 11, 2024

जाटव समाज का 31 वाँ स्थापना दिवस समारोह 28 जनवरी को

Date:

Share post:

 

 

वरिष्ठ समाजसेवी व युवा मेधावियों को किया जायेगा सम्मानित

उरई । जाटव समाज विकास महासभा उ०प्र० की कोर समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव की अध्यक्षता में प्रदेश महासचिव जगदेव प्रसाद के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को गतिशील बनाने हेतु समस्त इकाईयों को अपनी अपनी कार्यकारिणी को सकिय करना होगा, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने  इस अवसर पर बताया कि आगामी 28 जनवरी को महासभा का 31वाँ स्थापना दिवस समारोह जालौन कस्बे में डॉ० अम्बेडकर इ०कॉ० के सभागार में आयोजित किया जायेगा |

इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों व युवा मेधावियों को भी सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से तथागत गौतम बुद्ध के बताये हुए रास्ते तथा बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर के सिद्धान्तों पर चलते हुए समाज में फैली हुयी कुरीतियों को दूर करने  और  शिक्षा को उत्तरोत्तर बनाने की अपील की । इस अवसर पर बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम ने भी महासभा के सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी रामसनेही जाटव, इं० मनमोहन सिंह जाटव,  बौद्धाचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश जाटव, युवा समाजसेवी इं० प्रदीप कुमार महतवानी, पूर्व नायब तहसीलदार मुन्ना लाल जाटव, युवा अधिवक्ता विश्वजीत राव, रामबाबू शेखपुरिया, ओमप्रकाश जाटव, नगर अध्यक्ष उरई,  शारदा प्रसाद, नगर अध्यक्ष जालौन , निर्मल जाटव, अ०इ०का० जालौन के प्रबन्धक राजेश कुमार, माताचरण जाटव, तकदीर सिंह, इं० आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे | संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव ने स्थापना समारोह को सफल बनाने के लिए 6 सदस्यीय समिति के गठन की जानकारी दी। इसके उपरान्त जिला कोरी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष शिक्षाविद कामता प्रसाद वर्मा के पुत्र के आकस्मिक निधन पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदनाएं देते हुए उनके  परिवार को ढांढस बंधाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...