पंचनदः चंबल संग्रहालय के पांच वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। चंबल परिवार की तरफ से चंबल संग्रहालय का पांचवां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। पांच नदियों के महासंगम पचनद पर चंबल परिवार की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से आगामी 22-23 सितंबर को पंचनद पर स्थापना दिवस समारोह आयोजन को लेकर चर्चा हुई।
बताया गया कि चंबल घाटी क्षेत्र में 2800 किमी से अधिक की साइकिल यात्रा करके डॉ. शाह आलम राना ने दस्तावेजीकरण किया था और सितंबर 2018 में चंबल संग्रहालय की स्थापना की थी। मुश्किलों के थपेड़ों से गुजरते हुए चंबल संग्रहालय की यात्रा आसान नहीं थी, फिर भी चंबल संग्रहालय की बौद्धिक संपदा में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इससे कई विश्वविद्यालयों के शोधार्थी लाभांवित हो रहे हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस समारोह में संरक्षित धरोहरों की प्रदर्शनी विशेष रुप से लगाई जाएगी। जिसे आम जनमानस भी देख सकेंगे। चंबल अंचल से जुड़े प्राचीन ऐतिहासिक महत्व के दस्तावेजों, आडियो-विजुअल सामग्री को चंबल संग्रहालय में दान देने की अपील भी गई। समारोह को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर आयोजन समिति बनाई गई। इसमें मनोज कुमार सिंह, राम औतार तिवारी, वीरेन्द्र सिंह सेंगर, अवधेश सिंह चौहान, रामकुमार द्विवेदी, जगदीश सिंह, महंत सुमेर वन, प्रमोद सिंह सेंगर, ओमकार सिंह, राम कुमार, राजेन्द्र प्रसाद ओझा, बिरजू निषाद, आदिल खान आदि शामिल हैं।