जालौन-उरई । हार जीत की बाजी लगा रहे सात लोगों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा | विवरण के अनुसार छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली कि ग्राम खनुआ में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने गांव के बाहर बबूल के पेड़ के पास से हार जीत का दांव लगा रहे श्यामजी, सिकरीराजा, गौरव उदोतपुरा, कमल तिलकनगर कोंच, पंकज कुमार भेंड, मानवेंद्र भेंड, मुकेश कुमार व रनजीत गिधौसा को पकड़ लिया जबकि कुछ लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 34 हजार रुपये बरामद किए हैं। सभी जुआरियों को कोतवाली लाकर पुलिस ने उनका चालान कर दिया |