back to top
Monday, December 2, 2024

पत्रकारों के होली मिलन समारोह में हुआ गणमान्यों का समागम , गोष्ठी के बाद झूम कर खेली होली

Date:

Share post:

 

उरई |: स्थानीय राधा पैलेस विवाह गृह में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को  होली मिलन समारोह का आयोजन जिसमें  समाज के सभी वर्ग के पामुख लोगों ने  हिस्सेदारी कर  आयोजन में चार चांद लगा दिए ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी उपस्थित रहे | अध्यक्षता पत्रकार के पी सिंह ने की । राधा पैलेस में सैकड़ों की संख्या में  पधारे मेहमानों ने अंत तक वक्ताओं को सुना | प्रमुख वक्ताओं में वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी जय करन सिंह खरूसा ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का है  | खास कर किसानों के लिए होली का त्योहार बहुत ही अहम माना जाता है क्योंकि होली के पर्व तक  किसान की अधिकांश फसल घर पहुंच जाती है इसलिए किसान इस त्योहार को बहुत ही हर्ष के साथ मनाता है । इसके अलावा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि होली का पर्व बुंदेलखंड के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | होली की शुरुवात बुंदेलखंड से ही हुई है  | रंगो के इस त्योहार में लोग मस्ती करते है | आपसी दुश्मनी भुला कर  पर्व को मनाते है वहीं कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि होली का त्योहार बहुत अहम माना जाता है | इस पर्व पर आपसी दुश्मनी दोस्ती में तब्दील होती है | इस त्योहार पर गरीबों की मदद हम सब को करना चाहिए तभी इस त्योहार की सार्थकता होगी । इसके बाद मुख्य अतिथि घनश्याम अनुरागी ने होली के महत्व के साथ साथ असली पत्रकारिता का पाठ पढ़ाया | उन्होंने कहा कि आज के दौर में कोई भी पत्रकार पत्रकारिता सीखना नहीं चाहता | वह बाथरूम की गंदगी को नहीं देखेगा किचिन के कूड़े को देखेगा | यही पत्रकारिता का हाल हो गया है | जो सच है उससे कोसो दूर पत्रकार भाग रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने सबसे पहले शुरुआत हिंदी के विद्वान पत्रकार जो हाल ही में दिवंगत हुए है उनकी श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन करवाया बाद में उन्होंने होली के त्योहार पर प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि होली का पर्व बुंदेलखंड के लिए अनोखा है \ एरच के समीप हिरण्यकश्यप ने भक्त प्रहलाद को   वेतवा नदी के किनारे पहाड़ियों से फेका था | सला घात के समीप प्रहलाद कुंड आज भी इसकी  गवाह देता नजर आ रहा है | बुंदेलखंड में होली के त्योहार का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है कि भक्त प्रहलाद की कहानी यहीं से शुरू होती है | यहां लोग आपसी दुश्मनी भुलाकर होली को एक दूसरे के घर जाकर आपस में रंग लगाते है । इसके पहले जिले के प्रथम दैनिक के सूत्रधार रहे वयोवृद्ध कवी और अधिवक्ता यज्ञदत्त त्रिपाठी ने अपने आशीर्वचन दिये |   इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन , पूर्व विधायक चरखारी कप्तान सिंह राजपूत, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी ,   समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित, पूजा पाल , शशि सोमेंद्र सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शुक्ला ,सुनील शर्मा , रेहान सिद्दीकी , वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र त्रिपाठी , सुधीर त्रिपाठी, शशि सोमेन्द्र सिंह , कुसुम सक्सेना, रेखा वर्मा, हरेन्द्र विक्रम सिंह , दिनेश प्रताप सिंह गौर , लक्ष्मण दास बाबानी , लखनऊ से पधारे वरिष्ठ कवि गिरधर खरे  । कार्यक्रम का  संचालन वरिष्ठ समाजवादी ,  अशोक गुप्ता महावली ने किया । सफल कार्यक्रम के संयोजक अचल शर्मा ने सभी मेहमानों का आभार जताया । गोष्ठी के बाद अतिथि और पत्रकार झूमते हुए एक दुसरे को गुलाल से सराबोर करते रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...