लखनऊ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहकारिता क्षेत्र में देश व्यापी संगठन सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य निर्माण सहकारी संघ में निदेशक नियुक्त किये जाने के उपलक्ष्य में ऐशबाग क्षेत्र के पार्षद संदीप शर्मा के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रवीण जादौन को समूह संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में बताया जिस पर श्री जादौन ने उनके समाधान के लिये सभी स्तरों पर पैरवी करने का आश्वासन दिया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत शर्मा ने प्रवीण जादौन के प्रोफाइल पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्री जादौन 25 वर्षों से सामाजिक और सहकारी क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र में परियोजना अधिकारी के रूप में युवाओं के लिये उल्लेखनीय कार्य किये। वर्तमान में वे सहकार भारती के माध्यम से सहकारिता आंदोलन को नये आयाम देने में जुटे हैं। उनके राज्य निर्माण सहकारी संघ में निदेशक मनोनीत होने से सहकारिता आंदोलन को और बल मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, वार्ड अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, वीरेंद्र राव, सबीना दीदी, कार्तिक श्रीवास्तव, अनुराग सोनकर, पंकज पाण्डेय, सहकार भारती के प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनी, उपभोक्ता सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आशीष सिंह, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परिहार आदि भी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।
निर्माण सहकारी संघ के निदेशक बने प्रवीण जादौन के अभिनंदन के लिये लखनऊ में हुआ भव्य कार्यक्रम
Date:
Share post: