back to top
Monday, November 11, 2024

भारत माता की जयकारों के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

Date:

Share post:

 

 

 

रामपुरा –उरई  । स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी के क्रम में  भारत मां की जयकारों के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें शामिल छात्र-छात्राओं ने घर-घर ध्वज वितरण कर उन्हें लगाने का आग्रह किया ।

विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में समाजसेवी विजय द्विवेदी , प्रज्ञादीप गौतम ग्राम प्रधान ,प्रमोद सिंह सेंगर पूर्व सदस्य जिला पंचायत , हरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष साधन सहकारी समिति के नेतृत्व में एवं श्री राजमाता वैश्वी जू देव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर , व्यायाम शिक्षक विजय विक्रम के सफल संचालन में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। छात्र-छात्राओं के द्वारा भारत माता की जयघोष से पूरा वायुमंडल गुंजायमान हो गया ।तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चों एवं शिक्षकों तथा अन्य ने तिरंगा झंडा का वितरण कर लोगों से अपने-अपने संस्थान ,प्रतिष्ठान एवं भवनों पर लगाने का आग्रह किया। कुछ छात्र-छात्राओं ने गृह स्वामी की अनुमति से अनेक दुकानों व घरो पर स्वयं झंडे लगाए। तिरंगा यात्रा जगम्मनपुर बाजार होते हुए किला के चारों ओर बस्ती में भ्रमण कर पुनः इंटर कॉलेज में इसका समापन हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी विजय द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं से भारतीय स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं उसकी मनाए जाने की आवश्यकता पर प्रश्नोत्तर करते हुए संवाद किया व सभी से इस कार्यक्रम को बहुत उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर ने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले शहीदों का स्मरण करते हुए कहा कि हमें उनके बलिदानों को सार्थक बनाते हुए देश की आजादी को अक्षुण्ण रखना है। श्री सेंगर ने सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की आवश्यकता पर वल किया। उन्होने कहा कि देश में जातिवाद क्षेत्रवाद , वर्गवाद का भेद मिटाकर हम सबको राष्ट्रवाद की भावना से देश के लिए समर्पित रहने का संकल्प लेना होगा । ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने देश का सबसे बड़ा पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का आवाहन किया । इस अवसर पर जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिकृष्ण व पुलिस बल के जवान एवं श्री राजमाता वैश्नी जू देव इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कौशल किशोर, कृष्ण गोविंद यादव ,विवेक कुमार तपा , मोहम्मद शमी खान ,धमसादीन चौरसिया ,महिला शिक्षिका श्रीमती गीता यादव ,श्रीमती शीला यादव ,श्रीमती सविता यादव, अनिल कुमार , भारत निषाद एवं पंचायत सहायक अनिल कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...