जालौन -उरई. मुहल्ला कछोरन की मजदूर महिला खेत में काम कर रही थी तभी मोहल्ले के एक युवक ने 4 साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया. इस दौरान उस पर धारदार हथियार से वार किये जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी.
उक्त मोहल्ला निवासिनी उषा पत्नी रामराजा मजदूरी करके घर चलाती है. आज वह खेत पर काम कर रही थी तभी उसके मोहल्ले का ही युवक राजा और उसके 4साथी आ धमके. रंगबाजी के लिए पहले तो उन्होंने उषा की गाली गलौज शुरु कर दी और इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए उसे धारदार औजार से घायल कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गयी. उसकी शिकायत पर कोतवाली जालौन की पुलिस ने आरोपित युवकों की तलाश शुरु कर दी है.