उरई | रेंढर में अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किये जाने से तनाव व्याप्त हो गया | क्षेत्राधिकारी पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है |
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राम सिंह के अनुसार उक्त प्रतिमा को एक सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श जाटव दो दिन पहले ही ले कर आये थे | उन्होंने घर के सामने प्रतिमा स्थापित कर दी थी \ किसी सिरफिरे ने रात में प्रतिमा खंडित कर दी | आदर्श ने पुलिस को इसे ले कर तहरीर दी तो तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है | उससे पूंछताछ की जा रही है |