माधौगढ़- छोटी सी लापरवाही ने किसान की साल भर की गई मेहनत को बर्बाद कर दिया। उसकी आंखों के सामने गेहूं की पकी खड़ी फसल आग की लपटों से धूं-धूं कर जल गई और किसान सिवाय ईश्वर को याद करने के कुछ नहीं कर सका। किसी की लापरवाही की वजह से किसान की 8 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। आर्थिक रूप से कमजोर किसान वैसे ही गरीबी में था,ऊपर से इस प्राकृतिक आपदा ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया।
घटना माधौगढ़ तहसील के कंझारी गांव की है,जहां दोपहर किसी ने जली हुई बीड़ी रनवीर सिंह,रामवीर सिंह और बलवीर सिंह पुत्रगण होम सिंह के
खेत में फेंक दी,उससे गेहूं की फसल में आग लग गई। 8 बीघा की फसल देखते ही देखते राख में तब्दील हो गई। आसमान छूती आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक 8 बीघा का गेंहूँ तबाह हो गया। दमकल की गाड़ी भी पहुंची पर नुकसान हो चुका था। भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित और ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह बेरा ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया,जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार भुवनेंद्र कुमार और राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायज़ा लिया।