माधौगढ़- बीए के पेपर देने जा रही छात्रा को सड़क किनारे तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया है।
माधौगढ़ थाने के सुल्तानपुर गांव निवासी राखी( 19) पुत्री विनोद के पेपर देने के लिए बहादुर सिंह महाविद्यालय माधौगढ़ में आने के लिए सड़क के किनारे अपनी सहेलियों के साथ बस का इंतजार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार कार चालक ने अनियंत्रित होकर सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद सड़क पर कोहराम मच गया। राहगीरों की मदद से छात्रा को अस्पताल लाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को पकड़ लिया है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।