उरई | कालपी रोड स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में वार्ड नंबर 10 में भर्ती युवक ने आज अचानक तीसरी मंजिल पर जा कर नीचे छलांग लगा दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी | जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे | मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य ने मृत मरीज वार्ड से तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंचा और उसने आत्महत्या के लिए कदम क्यों उठाया इसकी जांच हेतु एक समिति गठित कर दी है |
बताया गया है कि मृत युवक के गुर्दे में संक्रमण था जिसका इलाज झांसी और दिल्ली में भी करा चुका था पर वह ठीक नहीं हो पा रहा था | बाद में आर्थिक तंगी के कारण वह उरई वापस आ कर मेडिकल कालेज में मुफ्त इलाज कराने लगा था | लम्बे इलाज के बाद भी कोई आराम न मिलने से परेशान था जिससे घर वालों ने उसे अस्पताल से छुट्टी देने का आग्रह किया था | उसे डिस्चार्ज किया ही जाने वाला था कि उसने यह घटना घटित कर डाली |