जालौन-उरई । नगर के पुराने बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। युवक की शिनाख्त मोहन उर्फ छोटू निवासी दबगरान के रूप में हुई है।
मंगलवार की देर रात करीब आठ बजे एक युवक बस स्टैंड के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ था। पहले तो लोगों ने सोचा कि युवक किसी नशे की हालत में लेटा है। लेकिन काफी देर तक जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाना चाहा। तब उन्हें जानकारी हुई कि युवक मृत हो चुका है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान मोहन उर्फ छोटू निवासी मोहल्ला दबगरान के रूप में हुई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहन के पिता विनोद व मां की मृत्यु काफी समय पूर्व हो चुकी है। उसके बहिन की शादी हो चुकी है और भाई बाहर रहकर काम धंधा करता है। उन्होंने भाई को सूचना दे दी है। मृतक की शादी नहीं हुई थी और होटल और अन्य जगह मजदूरी कर वह अपना भरण पोषण करता था। अकेले रहने के चलते वह शराब भी पीने लगा था। शायद दिन में अधिक गर्मी और लू को वह बर्दाश्त नहीं कर सका और उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।